हम सब जानते हैं की नवरात्रि मे भगवती की उपासना नौ दिनों की होती है परंतु इस बार दश दिनों मे पूरी होगी नवरात्रि जाने क्या है कारण
इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारम्भ हो रहा है 22 सितंबर से और इसी प्रकार 23 सितंबर को द्वितीया और 23 को तृतीया होगा तथा 24 सितंबर को चतुर्थी होगी और इस दिन माँ कुष्मांडा की आराधना होगी परंतु अगले दिन चतुर्थी समाप्त नहीं होगी इसलिए अगले दिन भी माँ कुष्मांडा की ही पुजा होगी परंतु इस दिन पाठ नहीं होगा क्योंकि पंचमी तिथि अगले दिन होगी इस लिए एक दिन को छोड़ अगले दिन माँ के पंचम स्वरूप माँ स्कन्द माता की पुजा और सप्तशती का पाठ होगा इस प्रकार एक दिन की तिथि बढ़ जाने से नवरात्रि दस दिनों मे समाप्त होगी
किस दिन कौन सा विशेष भोग से माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं?
और किस दिन को किस स्वरूप की पुजा होगी?
कलश स्थापन कब होगा?
और मूर्ति स्थापन कब होगा?
तथा संधि बलि कब होगा?
और महाष्टमी के व्रत का पारण कब होगा?

